प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोर्ड पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चलेगा। सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा कि समान नागरिक संहिता बनाओ। प्रधानमंत्री मोदी ने पसमांदा मुसलमानों पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि राजनीति ने पसमांदा मुस्लिमों का जीना मुश्किल कर दिया। कुछ लोग मुस्लिमों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी भोपाल के दौरे पर थे। यहां उन्होंने देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, एक घर में दो कानून से घर नहीं चल पाएगा, ठीक उसी तरह से एक देश में दो कानून नहीं हो सकते हैं।










