
दुर्ग जिले में यातायात विभाग ने सड़क सुरक्षा को खतरे में डालने वाले चार स्टंटबाज बाइकर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। ऑपरेशन सुरक्षा के तहत चलाए गए अभियान में इन बाइकर्स को पकड़कर मुर्गा बनाया गया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 38 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई 22 मई 2025 को दुर्ग के व्यस्त इलाकों में स्टंटबाजी की शिकायतों के बाद की गई।
यातायात पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक दुर्ग के प्रमुख मार्गों पर तेज रफ्तार और खतरनाक स्टंटबाजी कर रहे हैं, जिससे न केवल उनकी बल्कि अन्य लोगों की जान को भी खतरा हो रहा है। इसके बाद यातायात विभाग ने ऑपरेशन सुरक्षा के तहत विशेष अभियान चलाया। इस दौरान चार बाइकर्स को स्टंट करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इन बाइकर्स ने बिना हेलमेट और यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए सड़क पर खतरनाक तरीके से बाइक चलाई, जिसमें व्हीली, ड्रिफ्टिंग और तेज रफ्तार शामिल थी।
पकड़े गए चारों बाइकर्स को यातायात पुलिस ने पहले मुर्गा बनाकर सार्वजनिक रूप से सबक सिखाया। इसके बाद मोटर व्हीकल एक्ट, 1988 की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। इन धाराओं में बिना हेलमेट ड्राइविंग (धारा 194डी), खतरनाक ड्राइविंग (धारा 184) और यातायात नियमों का उल्लंघन (धारा 177) शामिल हैं। प्रत्येक बाइकर पर अलग-अलग जुर्माना लगाया गया, जिसका कुल योग 38,000 रुपये रहा। पुलिस ने इनके वाहनों को भी जब्त कर लिया और चालकों को भविष्य में ऐसी गतिविधियों से बचने की चेतावनी दी।