
छतीसगढ़ में पहली अप्रैल से जमीन की रजिस्ट्री महंगी हो गई है, क्योंकि प्रदेश सरकार ने रजिस्ट्री पर मिलने वाली 30 प्रतिशत छूट पर रोक लगा दी है. वहीं शराब की कीमत भी बढ़ा दी गई है. जमीन की रजिस्ट्री और शराब पर आई महंगाई को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार जनता के साथ अप्रैल फूल मना रही है. अप्रैल फूल का अर्थ लोगों को मुर्ख बनाना होता है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार की गलत नीतियों के कारण रेत के दाम 3 गुना से अधिक हो गए. राइस मिलरों से 40 रुपया नजराना वसूला जा रहा है. भाजपा सरकार के महंगाई बढ़ाने वाले फैसले से प्रदेश की जनता ठगा महसूस कर रही है.
कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने भी पलटवार किया. भाजपा ने कहा कि जिन्होंने 5 साल जनता को ठगा, उन्हें ऐसी बातें कहने का यह अधिकार नहीं है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को टिकट नहीं मिली. जो टिकट नहीं चाहते थे, उनको टिकट दिया. कांग्रेस की हालत खराब है. उसके टिकट पर कोई चुनाव लड़ने तैयार नहीं है. जनता में कांग्रेस की विश्वसनीयता समाप्त हो गई है. प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में सरकार मोदी की हर एक गारंटी को पूरा कर रही है और प्रदेश की जनता के व्यापक हित में निर्णय लेकर काम कर रही है.