रायपुर में बड़े टैक्स बकायादारों के खिलाफ नगर निगम की सख्त कार्रवाई जारी है। आज राजीव गांधी वार्ड में निगम की टीम ने दिलीप कुमार पटेल के फर्म को सील कर दिया। यह कार्रवाई रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त विश्वदीप के आदेश पर की गई।
सूत्रों के अनुसार, उपायुक्त राजस्व जागृति साहू और जोन 2 कमिश्नर डॉ. आरके डोंगरे के निर्देश पर निगम की टीम ने फर्म पर 5,64,761 रुपए के बकाया टैक्स का भुगतान न करने पर तत्काल सीलबंदी की कार्रवाई अमल में लाई।नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अन्य बकायादारों के लिए सावधानी और सख्ती का संदेश भी है। भविष्य में निगम ऐसे मामलों में तत्काल और कठोर कार्रवाई करता रहेगा।









