रायपुर, 2 जुलाई 2025:छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 2025 को राजधानी रायपुर में एक ऐतिहासिक और रोमांचक आयोजन होने जा रहा है। पहली बार रायपुर के आसमान में भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम अपने शानदार करतबों का प्रदर्शन करेगी।

1 नवंबर को आयोजित यह कार्यक्रम युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और राष्ट्रीय गौरव की भावना को और मजबूत करेगा। यह आयोजन न केवल स्थापना दिवस को गौरवमयी बनाएगा, बल्कि छत्तीसगढ़ के नागरिकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित होगा।
रायपुर के सांसद ब्रजमोहन अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन उनकी पहल पर हो रहा है। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनके समर्थन और स्वीकृति से ही वायुसेना की सूर्य किरण टीम रायपुर में प्रदर्शन कर पाएगी।










