कोरोना काल में विभिन्न मोर्चों पर योगदान दे रही मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने चीन से तीन गुना सस्ती और बेजोड़ गुणवत्ता वाली पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट बनाना शुरू कर दिया है। यह किट अंतराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप और बेहतर गुणवत्ता की हैं। कंपनी के सिल्वासा संयंत्र में रोजाना एक लाख पीपीई किट बनाई जा रही हैं, जहां चीन से आयात की जा रही पीपीई किट का मूल्य 2000 रुपये प्रति किट से अधिक पड़ता है वहीं रिलायंस की इकाई आलोक इंडस्ट्रीज, पीपीई किट मात्र 650 रुपये में तैयार कर रही है।
पीपीई किट डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा पुलिस और सफाई कर्मचारियों जैसे अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को वायरस के संक्रमण से बचाती है। रोजाना एक लाख से अधिक पीपीई किट बनाने के लिए रिलायंस ने अपने विभिन्न उत्पादन केंद्रों को इस काम में लगाया है। जामनगर स्थित देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी ने ऐसे पेट्रो केमिकल का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू कर दिया, जिससे पीपीई किट का कपड़ा बनता है। इसी कपड़े का इस्तेमाल कर आलोक इंडस्ट्रीज में पीपीई किट बनाए जा रहे हैं। आलोक इंडस्ट्रीज को हाल ही में रिलायंस ने अधिग्रहीत किया था। आलोक इंडस्ट्रीज की सारी सुविधाएं पीपीई किट बनाने में लगा दी गई हैं जहां 10 हजार से अधिक लोग किट बनाने के काम में जुटे हैं।
कोरोना टेस्टिंग किट’ के क्षेत्र में भी विकसित की स्वदेशी तकनीक
पीपीई ही नहीं ‘कोरोना टेस्टिंग किट’ के क्षेत्र में भी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने स्वदेशी तकनीक विकसित कर ली है। काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) के साथ मिलकर रिलायंस ने पूरी तरह स्वदेशी आरटी-एलएएमपी आधारित कोविड-19 टेस्ट किट बनाई है। यह टेस्टिंग किट चीनी किट से कई गुना सस्ती है और 45 से 60 मिनट के भीतर टेस्टिंग के सटीक नतीजे मिल जाते हैं। आरटी-एलएएमपी टेस्टिंग किट में एक ट्यूब का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए इसे आसानी से सार्वजनिक स्थानों जैसे हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैण्ड पर प्रयोग में लाया जा सकता है। इस टेस्ट किट में बुनियादी लैब और साधारण दक्षता की जरूरत होती है इसलिए इसका इस्तेमाल टेस्टिंग मोबाइल वैन,कियोस्क जैसी जगहों पर भी किया जा सकता है।
रिलायंस ने इससे पहले नमूना लेने में इस्तेमाल होने वाले टेस्टिंग स्वाब के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पहले यह टेस्टिंग स्वाब चीन से आयात होता था। जिसकी कीमत भारत में 17 रुपये प्रति स्वाब बैठती थी। रिलायंस और जॉन्सन एंड जॉन्सन के सहयोग से विकसित नए देसी स्वाब की कीमत चीनी स्वाब से 10 गुना कम यानी एक रुपया 70 पैसे ही पड़ रही है।
आचार्य पं. श्रीयुत युवराज पाण्डेय की वाणी से होगी कथा रायपुर। राजधानी के महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड क्रमांक 10, आदर्श नगर मोवा, वीआईपी करिश्मा अपार्टमेंट के पीछे नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन आगामी 28 नवंबर से...
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है। अब नतीजों का इंतजार किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में मतदान के बाद नेता और राजनीतिक दलों के उम्मीदवार फुर्सत के पल बिता रहे हैं। इस बीच दमोह विधानसभा...
मुंबई-अमिताभ और जया बच्चन ने जुहू स्थित बंगला ‘प्रतीक्षा’ बेटी श्वेता नंदा के नाम कर दिया। हालांकि, परिवार की तरफ से इसे लेकर कुछ नहीं कहा गया है।जानकारी के अनुसार, 16,840 वर्ग फीट में बने बंगले को श्वेता के नाम...
पुणे-महाराष्ट्र के पुणे में 36 साल के एक व्यक्ति की हत्या उसकी पत्नी ने कर दी। पत्नी ने पति के नाक पर जोरदार मुक्का मारा था, जिससे उसकी मौत हो गई। पत्नी अपना जन्मदिन मनाने के लिए दुबई जाना चाहती...
रायपुर : कोरोना वायरस के बाद चीन ने एक बार फिर दुनिया के लोगों को दहशत में कर दिया है। जैसे ही ठंड का मौसम शुरू होता है लोगों को नए वायरस का डर सताने लगता है। बताया जा रहा है...
डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी हैं। अगर 12वीं क्लास के छात्र ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट से पूरी की है, तब भी वह अब डॉक्टर बन सकता है। एनएमसी ने इसके लिए रास्ता साफ...
छत्तीसगढ़ में सभी 90 सीटों के लिए मतदान हो चुका है। मगर प्रदेश के दोनों प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा मतगणना से पहले बार-बार सीटों को अंकगणित बैठा रहे हैं। साथ ही दोनों पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का...
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखें और सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। आवश्यक कार्य में आपको सहजता दिखानी होगी। आपकी कोई...
छत्तीसगढ़ विधानसभा में सभी 90 सीटों पर मतदान संपन्न के बाद पार्टियां सीटों के जीतने की संभावना के गुणा-भाग में जुट गई हैं। प्रदेश के दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे...
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बनाए रखने के लिए रहेगा। आपको किसी काम में नीति नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपकी आय बढ़ने से आपको खुशी होगी, लेकिन आप किसी से...