गर्भवती हथनी की पटाखा खाने के कारण हुई मौत से पूरा देश दुखी है। जैसे ही ये खबर ट्विटर में वयरल हुई लोगों में आक्रोश फैल गया। अपने अपने तरह से लोग दुख जताते हुए दोषियों के लिए सजा की मांग कर रहे हैं। इसका असर सोशल मीडिया में देखने को मिल रहा है। फेसबुक, मैसेंजर, वाट्सअप स्टेटस में भी हथनी की मौत के ही पोस्ट नजर आ रहे है।
जो तुम ये बेजुबान पशु, पक्षी, जानवरों को विना कसूर मार रहे हो, तुम्हें प्रकृति सब देख रही है। मैं भी जीव हूं मुझे जीने दो, कहां गई इंसानियत … उपर से तो वे भी इंसान दिख रहे थे जैसे कई भावविहीन करने वाले मैसेज लोग पोस्ट कर रहे हैं। पर्यावरणविदों की माने तो ये प्रकृति से खिलवाड़ है जिसका नतीजा एक को नहीं पूरे समाज को भुगतना पड़ता है। पशुपक्षी, जानवर, इंसान, पेड़ पौधे जीवजन्तु सभी चीजें जीवन के चक्र के लिए अत्यावश्क हैं इनके साथ छेड़छाड़ नही की जानी चाहिए।