
बॉलीवुड स्टार अपनी फिल्मों को हिट कराने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन क्या कभी कभी सुना है कि कोई अभिनेता अपनी फिल्म को फ्लॉप होते देखना चाहता हो। यह अभिनेता कोई और नहीं, बल्कि सलमान खान है। वह चाहते थे कि उनकी पहली ही फिल्म फ्लॉप हो जाए। आप सोच रहे होंगे कि सलमान खान की फिल्म ‘मैंने ‘प्यार किया’ की बात कर रहे हैं तो ऐसा नहीं है। सलमान खान की डेब्यू फिल्म 1988 में रिलीज ‘बीवी हो तो ऐसी’ थी। इस फिल्म में सलमान खान ने रेखा और फारुख शेख जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया था। हालांकि सलमान का रोल छोटा सा था, लेकिन उनके काम की काफी तारीफ हुई थी।
‘बीवी हो तो ऐसी’ में सलमान खान एक्ट्रेस रेखा के देवर के रोल में नजर आए थे। वहीं जब फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई औऱ ये रिलीज की कगार पर थी तो सलमान खान चाहते थे कि ये फ्लॉप हो जाए। दरअसल, सलमान खान को लग रहा था कि उन्होंने फिल्म में बिल्कुल अच्छा काम नहीं किया है। वो अपने काम से खुश नहीं थे। ऐसे में फिल्म के फ्लॉप होने की दुआ मांगने लगे। जब फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई तो इसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला और फिल्म सुपरहिट रही। साथ ही लोगों को सलमान का काम भी काफी पसंद आया। ये देखकर वह भी काफी खुश हुए थे।
इसके बाद सलमान खान की ‘मैंने प्यार किया’ रिलीज हुई थी, जिसमें वो भाग्यश्री के साथ नजर आए थे। सलमान की ये बतौर हीरो पहली फिल्म थी, जिसने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया था।