
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 22 महीने बाद सिर का मुरेठा हटा दिया। बुधवार सुबह उन्होंने अयोध्या में सरयू नदी में डुबकी लगाई और मुरेठा सिर से हटा दिया। उन्होंने कहा कि अयोध्या नगरी में आकर सरयू नदी में स्नान कर, ये मुरेठा जो मैंने 22-23 महीने से बांध रखा था, अब भगवान राम के चरणों में समर्पित करूंगा। बता दें कि सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार को कुर्सी से हटाने को लेकर संकल्प लिया था।
राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने तंज़ करते हुए कहा कि सम्राट चौधरी अपने संकल्पों पर नहीं टिक पाए। उन्होंने संकल्प लिया था कि मैं पगड़ी तब तक नहीं उतारुंगा, जब तक नीतीश कुमार को गद्दी से नहीं उतार दूंगा। लेकिन, भाजपा और सम्राट चौधरी आज उन बातों को भूल गए। जदयू राज्य सलाहकार समिति के सदस्य मुस्तक़ीम अख्तर रंगरेज ने कहा है कि नीतीश कुमार एक बेहतरीन विचार धारा हैं,इनके विपरीत खड़े होने वालों को सिर मुंडवाना पड़ता है।