
साल के आखिर में मैक्सिको में होने वाले मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में सऊदी अरब पहली बार हिस्सा लेगा। 27 साल की मॉडल रूमी अलखतानी मुल्क की नुमाइंदगी करेंगी। रूमी इससे पहले मिस सऊदी अरेबिया, मिस मिडिल ईस्ट, मिस अरब वर्ल्ड पीस और मिस वुमन (सऊदी अरब) जैसे ब्यूटी पीजेंट जीत चुकी हैं। मिस यूनिवर्सी में पार्टिसिपेशन का ऐलान रूमी ने सोशल मीडिया पोस्ट में किया।
‘द न्यू अरब’ न्यूज वेबसाइट के मुताबिक- मिस वर्ल्ड में स्विमिंग वियर इवेंट होता है, लेकिन मिस यूनिवर्स में यह इवेंट नहीं होता। रूमी सऊदी अरब की राजधानी रियाद की रहने वाली हैं। वो मॉडल होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लूएंशर भी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके दस लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। हाल ही में उन्होंने मिस एशियन कॉम्पटिशन जीता था। यह इवेंट मलेशिया में हुआ था।
‘एमीरेट्स वुमन’ मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक- रूमी ने सोशल मीडिया पर मिस यूनिवर्स में हिस्सेदारी की बात खुद जाहिर की। इसके साथ ही उन्होंने अपना लेटेस्ट फोटग्राफ भी शेयर किया। उनके करीब सऊदी अरब का नेशनल फ्लैग भी नजर आ रहा था। कैप्शन में रूमी ने लिखा- मेरे लिए यह फख्र की बात है कि मैं मिस यूनिवर्सी 2024 में हिस्सा लेने जा रही हूं। मिस यूनिवर्स कॉम्पटिशन में पार्टिसिपेट करने वाली पहली सऊदी महिला बनना खुशी की बात है।