रायपुर : उरला थाना क्षेत्र के सुभाष चौक में गुरुवार शाम सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पहचान बेमेतरा जिले के ग्राम बोरसी निवासी मेघनाथ यादव (55) के रूप में हुई है। वह छोटे बेरला की ओर से स्कूटी पर घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिला। पार्षद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर मुआवजा देने और ड्यूटी पर मौजूद सिपाही को निलंबित करने की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और अतिरिक्त पुलिस बल मौके के लिए रवाना किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था लचर होने से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे। पुलिस ने हाईवा वाहन को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।










