
नेशनल हाइवे 30 पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीती रात ही एक तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया। जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसके 12 घंटे के भीतर ही दूसरी बड़ी घटना दहिकोंगा के पास हुई। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक चालक और टिप्पर में भिड़त हो गई।इस घटना में चालक घायल हो गए, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि कोण्डागांव जिले के दहीकोंगा नेशनल हाईवे-30 पर सोमवार की सुबह 6:30 बजे एक अनियंत्रित ट्रेलर ने सामने से आ रही हाईवा को टक्कर मार दी। जिससे हाईवा मौके पर ही पलट गई।