
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ की गयी टिप्पणी के लिये हर जगह खूब आलोचना
शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ उगला जहर तो गुस्साए शिखर धवन.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ की गयी टिप्पणी के लिये हर जगह खूब आलोचना हो रही है. अफरीदी (Shahid Afridi) सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो (Viral Video) में प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए दिखे. अफरीदी ने हाल ही में पीओके के एक इलाके का दौरा किया, जहां वह कुछ सैनिकों और लोगों के बीच भाषणबाजी करते दिखाई पड़ रहे हैं. क्रिकेटर ने पीएम मोदी और भारत के लिए ऐसा जहर उगला, जिसकी भारत में खूब आलोचना हो रही है. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अफरीदी (Shahid Afridi) को लताड़ा अब शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी रिएक्शन दिया है.
अफरीदी (Shahid Afridi) के भाषण के बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने लिखा, ‘इस वक्त जब सारी दुनिया कोरोना से लड़ रही है, उस वक्त भी तुमको कश्मीर की पड़ी है. कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा. चाहिए 22 करोड़ ले आओ. हमारा एक सवा लाख के बराबर है. बाकी गिनती अपने आप कर लेना शाहिद अफरीदी.’