
पूर्व बर्धमान, पश्चिम बंगाल में स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए आरएसएस प्रमुख ने पश्चिम बंगाल में दिया बड़ा बयान मोहन भागवत ने कहा, “…संघ क्या करना चाहता है? यदि इस प्रश्न का उत्तर एक वाक्य में देना है, तो संघ पूरे हिंदू समाज को एकजुट करना चाहता है। हिंदू समाज को एकजुट करने का कारण क्या है? क्योंकि इस देश के लिए जिम्मेदार समाज हिंदू समाज है… भारत में एक प्रकृति है, और जो लोग सोचते थे कि वे उस प्रकृति के साथ नहीं रह सकते, उन्होंने अपना अलग देश बना लिया… हिंदू विश्व की विविधता को स्वीकार कर आगे बढ़ते हैं…”
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आगे कहते हैं, “…संघ को केवल एक काम करना है – समाज को एकजुट करना, उसे एकजुट रखना और ऐसे लोगों को तैयार करना जो अपना जीवन इस तरह जियें, यही संघ का काम है। संघ के काम को समझा जाना चाहिए। क्योंकि कई शताब्दियों के बाद भारत में ऐसा काम किया जा रहा है… मेरा अनुरोध है कि संघ को समझने के लिए आप संघ के अंदर आएं। यहां कोई फीस नहीं है, कोई औपचारिक सदस्यता नहीं है और आप जब चाहें बाहर जा सकते हैं…”