
बेमेतरा के बैजलपुर संडी स्थित सिद्धि माता मंदिर में महिला के गले के सोने के जेवर चोरी करने वाली दो महिलाओं को बेमेतरा सिटी कोतवाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों महिलाएं जांजगीर जिले की रहने वाली है, जिन्हें न्यायालय ने जेल भेज दिया है। उनसे चोरी गये 9 सोने का दिल छाप पत्ती मंगलसुत्र, नगदी रकम एवं घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है।
बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना की पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरबीजा पुलिस चौकी में पेंड्रावन निवासी महिला प्रार्थया सुखमनी कौशल ने रिपोर्ट दर्ज कराई की वे सिद्धि मंदिर गई हुई थी तब उनके गले से सोने के 9 पत्ती वाला मंगलसूत्र चोरी हो गया है मामले में बेमेतरा सिटी कोतवाली थाने की पुलिस ने घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्य के अनुसार आरोपी महिला सुलेसना बाई और कनकी बाई को गिरफ्तार किया है इसके पास से चोरी की गई सामग्री जप्त की गई गई वही चारपहिया वाहन जप्त किया गया है, वहीं 5 हजार नगदी 8 लाख कीमत की कर भी जप्त किया है ।