मेष राशि : माह के आरंभ से ही बना हुआ ग्रह-गोचर कार्यक्षेत्र में सफलता तो दिलाएगा किंतु संतान संबंधी चिंता परेशान कर सकती है। शोधपरक और आविष्कारक कार्यों में अधिक सफल रहेंगे। मान-सम्मान के वृद्धि होगी। जमीन-जायदाद संबंधी मामले हल होंगे। वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह-गोचर अनुकूल रहेगा। इस अवधि में गुप्त शत्रुओं से बचें और न्यायिक मामले भी बाहर ही सुलझाएं। माह की 9-10 तारीख को रहें जरा बचके।
वृषभ राशि : आपकी राशि के अनुसार बनी ग्रह स्थितियां काफी अप्रत्याशित परिणाम देंगी। सफलताओं के बावजूद कहीं न कहीं मानसिक अशांति का सामना करना ही पड़ेगा। माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। शिक्षा-प्रतियोगिता में आशातीत सफलता मिलेगी। प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी। विवाह भी करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा। गुप्त शत्रु परास्त होंगे। कोर्ट-कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत हैं। माह की 29-30 तारीख को रहें जरा बचके।
मिथुन राशि : वर्तमान समय में बन रहे ग्रह गोचर आपके लिए बेहतरीन सफलता कारक रहेंगे। जो निर्णय लेंगे उसी में सफल रहेंगे। मान-सम्मान तथा पद की वृद्धि होगी। लिए गए निर्णय भी सराहनीय रहेंगे। अपनी साहस के बल पर विषम परिस्थितियों को भी आसानी से नियंत्रित कर लेंगे। समाज के संभ्रांत लोगों से मेलजोल बढ़ेगा। किसी भी तरह का चुनाव से संबंधित निर्णय लेना चाह रहे हैं तो अवसर अनुकूल रहेगा। मकान वाहन के क्रय का संकल्प भी पूर्ण हो सकता है माह की 14-15 तारीख को रहें जरा बचके।
कर्क राशि : माह का आरंभिक ग्रह-गोचर बेहतरीन सफलता दिलाएगा। आर्थिक पक्ष तो मजबूत होगा ही काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद है। स्वास्थ्य विशेष करके आंख संबंधी समस्या से सावधान रहें। आपके अपने ही लोग षड्यंत्र करने की कोशिश करेंगे। अपने सौम्य स्वभाव के बल पर कठिन परिस्थितियों को भी आसानी से नियंत्रित करने में सफल रहेंगे। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। नवदंपति के लिए संतान प्राप्ति और प्रादुर्भाव के भी योग हैं। माह की 25-26 तारीख को रहें जरा बचके।
सिंह राशि : वर्तमान समय में बनी हुई ग्रह स्थितियां आपको हर प्रकार से कामयाब करने में सहायक सिद्ध होगी। पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद हल होंगे। शीर्ष नेतृत्व से सहयोग मिलेगा। नौकरी में भी नए अनुबंध की प्राप्ति के योग हैं। घूमने फिरने पर अधिक धन खर्च करेंगे। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास भी सफल रहेगा। दांपत्य जीवन में कड़वाहट न आने दें। वैवाहिक वार्ता सफल होने में थोड़ा और समय लगेगा। माह की 18-19 तारीख को रहें जरा बचके।
कन्या राशि : आपकी राशि में बना हुआ ग्रह-गोचर स्वास्थ्य संबंधी चिंता से तो परेशान कर सकता है किंतु, झगड़े-विवाद और कोर्ट कचहरी से संबंधित निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत हैं। धर्म और आध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएंगे। अपनी रणनीतियों और योजनाओं को गोपनीय रहते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले साथियों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और प्रयास करने होंगे। माह की 22-23 तारीख को रहें जरा बचके।
तुला राशि : वर्तमान ग्रह-गोचर अत्यधिक भागदौड़ और अपव्यय का सामना करवाएंगे। भाग्योन्नति तो होगी ही लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों का सम्मान भी होगा। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में अच्छे अंक लाने के लिए और प्रयास करने होंगे। स्वास्थ्य विशेष करके बाई आँख से संबंधित समस्या से सावधान रहना पड़ेगा। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों तथा बड़े भाइयों से मतभेद बढ़ने न दें। पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद हल होंगे। वाहन क्रय करने की दृष्टि से भी समय बेहद अनुकूल है। माह की 22-23 तारीख को रहें जरा बचके।
वृश्चिक राशि : कार्य-व्यापार की दृष्टि से माह आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। कोई भी बड़े से बड़ा कार्य आरंभ करना हो, किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो, सरकारी टेंडर के लिए आवेदन करना हो तो भी यह समय सर्वथा लाभदायक ही रहेगा। प्रतियोगी छात्रों के लिए भी समय बेहतरीन है। अपनी ऊर्जाशक्ति का पूर्ण उपयोग करते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे। चुनाव संबंधी कोई निर्णय लेना चाह रहे हों तो भी समय बेहद अनुकूल रहेगा। माह की 16-17 तारीख को रहें जरा बचके।
धनु राशि : माह का आरंभ तो अच्छी सफलताओं के साथ होगा ही इसमें निरंतरता भी बनी रहेगी। गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। वैवाहिक वार्ता सफल होने में थोड़ा और समय लगेगा। ससुराल पक्ष से सहयोग के योग। कार्य-व्यापार में निरंतरता रहेगी। आपके किसी बड़े सम्मान अथवा पुरस्कार के भी घोषणा हो सकती है। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे। माता- पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। माह की 27-28 तारीख को रहें जरा बचके।
मकर राशि : माह बेहतरीन सफलता कारक रहेगा। प्रतियोगिता में आशातीत सफलता मिलेगी। कार्य व्यापार में उन्नति होगी। प्रेम संबंधी मामलों में भी प्रगाढ़ता आएगी। स्वास्थ्य विशेष करके अग्नि, विष और दवावों के रिएक्शन से बचें। जो लोग आपको नीचा दिखाने की कोशिश में लगे थे वही मदद के लिए आगे आएंगे। आकस्मिक धन प्राप्ति का योग बनेगा। काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद। माह की 2-3 तारीख को रहें जरा बचके।
कुंभ राशि : अनेकों उतार-चढ़ाव के बावजूद ग्रह-गोचर आपके लिए मददगार सिद्ध होंगे। वैवाहिक वार्ता सफल होने में और समय लगेगा। दांपत्य जीवन में अलगाववाद की स्थिति उत्पन्न न होने दें। इस अवधि के मध्य साझा व्यापार करने से परहेज करें। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में किसी भी तरह के टेंडर आदि के लिए आवेदन करना हो तो भी समय उत्तम रहेगा। स्वास्थ्य विशेष करके चर्म रोग संबंधी समस्या से सावधान रहें। प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी। माह की 4-5 तारीख को रहें जरा बचके।
मीन राशि : माह पर्यंत बना हुआ ग्रह योग आपको स्वास्थ्य संबंधी चिंता विशेष करके हृदय और नेत्र विकार से परेशान कर सकता है। आर्थिक उन्नति होगी फिर भी कहीं न कहीं मानसिक अशांति का सामना भी करना ही पड़ेगा। विदेशी मित्रों तथा संबंधियों से सुखद समाचार प्राप्ति के योग हैं। धर्म-आध्यात्म और दान-पुण्य के प्रति रूचि और बढ़ेगी। धार्मिक ट्रस्टों तथा अनाथालय आदि में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और दान पुण्य करेंगे। माह की 20-21 तारीख को रहें जरा बचके।