दो भारतीय महिलाएं गरिमा व सोनिया होंगी अमेरिका के राष्ट्र पति की जो बाइडन की टीम में

अमेरिकी के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडन की टीम में दो भारतीय महिलाएं गरिमा और सोनिया शामिल होंगी। राष्‍ट्रपति की पत्‍नी यानी अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन के लिए मीडिया रणनीतिकार गरिमा वर्मा को डिजिटल निदेशक के तौर पर नामित किया गया है। वहीं बाइडेन ने ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन विशेषज्ञ सोनिया अग्रवाल को जलवायु नीति और नवाचार के लिए अपनी वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नामित किया।

वर्मा और उनकी टीम में शामिल उनके कर्मचारियों के बारे में घोषणा करते हुए चयनित राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन ने कहा, एक साथ मिलकर हम अपने सभी समुदायों, संस्कृतियों और परंपराओं की विशिष्ट सुंदरता को दशार्ते हुए नए, समावेशी और नए तरीकों से काम करने के लिए हम व्हाइट हाउस को खुला रखेंगे।

जिल बाइडन के कर्मचारियों में वर्मा,  माला अडिगा से जुड़ेंगी। उन्हें नीति निदेशक नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति की पत्नी के पास व्यापक सामाजिक जीवन और चयनित सामाजिक कार्यों पर काम करने के कारण बड़ी स्टाफ टीम और कार्यालय है। जिल बाइडन के नेक कार्यों में से एक सैन्य सेवा के सदस्यों, उनके परिवारों और पूर्व सैनिकों की मदद करना भी है। इस कार्य को राष्ट्रव्यापी प्रयास के माध्यम से चलाया जाएगा, जिसे उन्होंने और पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने शुरू किया था।

जिल बाइडन ने कहा कि वह नोर्दन वर्जीनिया कम्युनिटी कॉलेज में एक प्रोफेसर के रूप में अंग्रेजी पढ़ाना जारी रखेंगी, जिसके साथ व्हाइट हाउस के बाहर नौकरी जारी रखने वाली वह पहली प्रथम महिला बनीं। वह वहां तब भी पढ़ाती थी, जब वह दूसरी महिला के पद पर थी। वहीं कमला हैरिस के पति डग एमहॉफ ने कहा है कि वह एंटरटेनमेंट वकील के रूप में अपनी नौकरी छोड़ देंगे और इसके बजाय जॉर्ज टाउन विश्वविद्यालय के लॉ स्कूल में पढ़ाएंगे।

Read Also  चिंताजनक: एचआईवी पॉजिटिव महिला के शरीर में 216 दिन रहा कोरोना, बने खतरनाक 32 म्यूटेशन

भारत में जन्मी वर्मा ने बाइडन-हैरिस अभियान के लिए ऑडियंस डेवलपमेंट और कंटेंट रणनीतिकार के रूप में काम किया और इससे पहले अभियान के कंटेंट टीम डिजाइनिंग ग्राफिक्स के साथ स्वेच्छा से काम किया था। उन्होंने पहले द वॉल्ट डिजनी कंपनी के एबीसी नेटवर्क और मीडिया एजेंसी होराइजन मीडिया में पैरामाउंट पिक्च र्स और टेलीविजन शो में फिल्मों की मार्केटिंग के लिए काम किया। वर्मा का बाईडन के प्रशासन में पदों के लिए नामित कई भारतीय अमेरिकियों में हालिया नाम हैं।

अगले बुधवार को बाइडन राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे और कमला हैरिस उपराष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालेंगी। टीम में शामिल हुए कई भारतीयों में नीरा टंडन, जो कैबिनेट रैंक के साथ प्रबंधन और बजट कार्यालय की निदेशक होंगी, और विवेक मूर्ति, सर्जन जनरल, दोनों को सीनेट द्वारा उनके पदों की पुष्टि करनी होगी और वेदांत पटेल, उनके सहायक प्रेस सचिव, विनय रेड्डी, भाषण लेखन के निदेशक और गौतम राघवन, राष्ट्रपति कार्मिक कार्यालय के उप निदेशक होंगे।

अन्य लोगों में अतुल गावंडे और सेलीन गाउंडर, कोविड-19 टास्क फोर्स के सदस्य; भारत राममूर्ति, राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के उप निदेशक; सबरीना सिंह, हैरिस की डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी; माजू वर्गीस, उनके पदग्रहण समारोह के कार्यकारी निदेशक, जिसमें शपथ ग्रहण समारोह और कई कार्यक्रम शामिल होंगे उसका देखरेख करेंगे। नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में उम्मीदवारों में तरुण छाबड़ा, प्रौद्योगिकी और राष्ट्रीय सुरक्षा के वरिष्ठ निदेशक; सुमोना गुहा, दक्षिण एशिया की वरिष्ठ निदेशक और शांति कलाथिल, लोकतंत्र और मानवाधिकार की समन्वयक हैं।

वहीं, जो बाइडेन ने ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन विशेषज्ञ सोनिया अग्रवाल को जलवायु नीति और नवाचार के लिए अपनी वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नामित किया। सोनिया बाइडेन प्रशासन में शामिल कई प्रमुख भारतीय अमेरिकी चेहरों में से एक हैं। बाइडेन की ट्रांजिशन टीम के अनुसार, बाइडेन जिन दिनों उप राष्ट्रपति थे, उन दिनों सोनिया अग्रवाल ने ऊर्जा नवाचार के लिए 200 बिजली नीति विशेषज्ञों को एकजुट किया था और अमेरिका की बिजली योजना का नेतृत्व किया था।

Read Also  भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान के आतंकवाद को उजागर करने रूस रवाना

उन्होंने जलवायु और ऊर्जा नीतियों के पर्यावरण, आर्थिक और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रभावों का विश्लेषण करने के लिए ऊर्जा नीति सिम्युलेटर विकसित करने वाली टीम को भी निर्देशित किया था। ओहियो में जन्मीं सोनिया अग्रवाल ने सिविल इंजीनियरिंग में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में मास्टर्स कोर्स किया है।

बाइडेन प्रशासन में महत्वपूर्ण पदों के लिए नामित भारतीय अमेरिकियों में से एक कमला हैरिस, अगले बुधवार को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी। नीरा टंडन कैबिनेट रैंक के साथ प्रबंधन और बजट के कार्यालय की निदेशक होंगी। विवेक मूर्ति सर्जन जनरल, वेदांत पटेल सहायक प्रेस सचिव, विनय रेड्डी भाषण लेखन निदेशक और गौतम राघवन राष्ट्रपति के कार्मिक कार्यालय के उप निदेशक होंगे।

अन्य लोगों में : अतुल गवांडे और सेलीन गौंडर, कोविड-19 टास्क फोर्स के सदस्य, भरत राममूर्ति राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के उपनिदेशक, सबरीना सिंह, कमला हैरिस के लिए उप प्रेस सचिव, माला अदिगा प्रथम महिला बनने वाली जिल बाइडेन के लिए नीति निदेशक रहेंगी। शपथ ग्रहण समारोह आयोजन समिति के कार्यकारी निदेशक माजू वर्गीज बनाए गए हैं।

शक्तिशाली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में नामांकित व्यक्ति हैं तरुण छाबरा, प्रौद्योगिकी और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए वरिष्ठ निदेशक हैं; सुमोना गुहा, दक्षिण एशिया के लिए वरिष्ठ निदेशक और शांति कलाथिल, लोकतंत्र और मानवाधिकार के लिए समन्वयक।

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


Alto का 10 साल का राज खत्म! GST 2.0 के बाद ये गाड़ी बनी देश की सबसे सस्ती कार

By Reporter 1 / September 27, 2025 / 0 Comments
भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में हाल ही में लागू हुए जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स ने बाजार का समीकरण बदल दिया है। टैक्स में कटौती का सीधा असर गाड़ियों की कीमतों पर पड़ा है, जिसका सबसे बड़ा और चौंकाने वाला नतीजा यह है...

PM मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा,तीन दिन दो रात गुजारेंगे छत्तीसगढ़ में,डीजी कॉन्फ्रेंस में होने शामिल

By User 6 / October 1, 2025 / 0 Comments
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में पहली बार डीजी कॉन्फ्रेंस होने का रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में देश भर के डीजीपी शामिल होने और नई योजनाओं के होने वाली प्रैक्टिसेज पर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व गृह...

Breaking News: कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों और दिव्यांगजनों पर बड़े फैसले

By User 6 / September 30, 2025 / 0 Comments
तारीख: 30 सितम्बर 2025 | स्थान: रायपुरछत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित हुई। इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों, दिव्यांगजनों और शिक्षा व्यवस्था से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए।  ...

छत्तीसगढ़ की तीन यूनिवर्सिटी भी यूजीसी डिफॉल्टर सूची में

By User 6 / October 2, 2025 / 0 Comments
नई दिल्ली।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देशभर की 54 निजी राज्य विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर घोषित किया है। इनमें से तीन यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ की हैं। आयोग के मुताबिक, इन संस्थानों ने अनिवार्य जानकारी समय पर जमा नहीं की और न ही...

गोदावरी प्लांट हादसा मामला, PCC चीफ दीपक बैज ने की घायलों से मुलाकात,

By User 6 / September 27, 2025 / 0 Comments
रायपुर। सिलतरा गोदावरी इस्पात में हुए हादसे के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने घायलों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 5 घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से चर्चा की। 6 माह में इस्पात एक महीने...

नवरात्रि पर रायपुर को बड़ी सौगात, 117 करोड़ से तीन ओव्हरपास

By User 6 / September 30, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 29 सितम्बर 2025। राजधानी रायपुर के लोगों के लिए बड़ी सौगात मिली है। उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने रिंग रोड क्रमांक-2 के हीरापुर चौक (गणपत चौक) में 117 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से...

रायपुर में होटल, क्लब और रेस्टोरेंट अब रात 12 बजे ही हो जाएंगे बंद

By Reporter 1 / September 28, 2025 / 0 Comments
रायपुर शहर के तेलीबांधा इलाके में स्थित होटल, बार, क्लब, पब और रेस्टोरेंट अब रात 12 बजे के बाद पूरी तरह बंद रहेंगे। प्रशासन ने शनिवार को सभी संचालकों को नोटिस जारी कर यह स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय...

सूर्यकुमार यादव पर ICC का कड़ा ऐक्शन, पहलगाम अटैक पर कमेंट करने के लिए लगा मोटा जुर्माना

By Reporter 1 / September 27, 2025 / 0 Comments
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया। उन पर यह कार्रवाई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा की गई शिकायत पर सुनवाई के बाद की गई। दरअसल, पाकिस्तान ने...

मुर्गे को मारने के लिए चलाई गोली, निशाना चूका और चली गई सो रहे पड़ोसी की जान

By Reporter 1 / September 28, 2025 / 0 Comments
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले से एक बेहद अजीब और दुखद घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने मुर्गे पर गोली चलाई, लेकिन निशाना चूकने से गोली पड़ोस के घर में सो रहे एक युवक को जा लगी, जिससे उसकी...

126वीं मन की बात: तिरंगा लहराकर बेटियों ने बढ़ाया मान

By User 6 / September 28, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 28 सितंबर 2025।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित सिंधु पैलेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 126वीं कड़ी का श्रवण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’...