
कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में सुबह दो छोटे विमानों की हवा में टक्कर हो गई, जिसमें भारतीय छात्र पायलट श्रीहरि सुकेश की जान चली गई। यह दुखद हादसा विंनीपेग से करीब 50 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्टीनबैक के पास हुआ। श्रीहरि के साथ-साथ कनाडाई छात्र पायलट सावाना मे रोयेस की भी इस हादसे में मौत हो गई। सावाना अपने पायलट पिता के नक्शेकदम पर चलना चाहती थीं।
दोनों पायलट हार्व्स एयर फ्लाइट ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षण ले रहे थे और टेकऑफ-लैंडिंग का अभ्यास कर रहे थे। स्कूल के प्रमुख एडम पेनर के अनुसार, हादसा लैंडिंग स्ट्रिप की ओर लौटते समय हुआ। एकल इंजन वाले दोनों विमान हवा में टकराए और जमीन पर गिर गए। मलबे से दोनों पायलटों के शव बरामद किए गए।
स्थानीय निवासी नथानिएल प्लेट ने तेज धमाके और काले धुएं का गुबार देखा। भारतीय वाणिज्य दूतावास, टोरंटो, श्रीहरि के परिवार और स्थानीय पुलिस के संपर्क में है। कनाडा की ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने जांच शुरू कर दी है।