होटल और ट्रैवल बुकिंग करने वाली दिग्गज कंपनी ओयो ने अपने ग्राहकों को बड़े झटके के लिए रास्ता तैयार कर दिया ह। ओयो में अब से गैर-शादीशुदा जोड़ों को चेक-इन करने की परमिशन नहीं होगी। ओयो ने पार्टनर होटलों के लिए नई चेक-इन पॉलिसी शुरू की है, जो इस साल से प्रभावी हो जाएगी। नई गाइडलाइंस के मुताबिक अविवाहित जोड़ों को ओयो के होटल रूम्स में चेक-इन करने की अनुमति नहीं होगी। कंपनी ने इसकी शुरुआत मेरठ से कर दी है और इसके लिए नया रूल बना दिया है। प्रेमी जोड़ों के लिए ये खबर अच्छी नहीं है जो अपना कपल टाइम बिताने के लिए ओयो के होटल्स का रुख करते हैं।
रिवाइज्ड पॉलिसी के तहत, सभी जोड़ों को चेक-इन के समय अपने रिश्ते का वैलिड (वैध) सबूत पेश करने के लिए कहा जाएगा और इसमें ऑनलाइन बुकिंग भी शामिल है। OYO ने मेरठ में अपने पार्टनर होटलों को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया है। रिवाइज्ड पॉलिसी के बारे में लोगों ने बताया कि जमीनी स्तर पर मिलने वाली रिएक्शन के आधार पर कंपनी इसे और शहरों में भी लागू कर सकती है।
दरअसल, कुछ शहरों के निवासियों ने OYO होटलों में अविवाहित जोड़ों को चेक-इन करने की अनुमति न देने के लिए याचिका दायर की है। इसको देखते हुए ओयो ने अपनी पॉलिसी में बदलाव करने का फैसला लिया है। कंपनी ने कहा कि OYO ने अपने पार्टनर होटलों को स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता के साथ तालमेल बिठाते हुए अपने विवेक के आधार पर जोड़ों की बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार दिया है। शहरों से भी लोगों ने अनुरोध किया है कि वो गैर-शादीशुदा जोड़ों को ओयो होटल में चेक-इन करने से रोकने के लिए एक पॉलिसी बनाएं और इसका ठोस तरीके से पालन करने की राह तैयार करे।