मुम्बई: जाने-माने अभिनेता वरुण धवन की मौसी कोरोना वायरस से मौत हो गयी है. वो अमेरिका के शिकागो शहर में रहती थी और वहीं पर रहते हुए उनका देहांत हुआ.
वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी मौसी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा – “लव यू मासी”. हालांकि वरुण ने अपनी मौसी की मौत की वजह के बारे में कुछ सोशल मीडिया पर कुछ नहीं लिखा है. लेकिन एबीपी न्यूज़ को एक विश्वस्त सूत्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वरुण की मौसी की मौत की वजह कोरोना वायरस से हुआ संक्रमण ही है.
उल्लेखनीय है कि हाल ही में कोराना वायरस से ग्रस्त फिल्म निर्माता करीम मोरानी की अभिनेत्री बेटी जोआ मोरानी जब मुम्बई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थीं, उस वक्त वरुण धवन ने जोआ की हौसलाअफजाई के लिए उनसे इंस्टा चैट की थी. इसी दौरान वरुण ने बताया था कि अमेरिका में रहनेवाली उनकी एक रिश्तेदार भी कोविड-19 का शिकार हैं और इस वक्त उनका इलाज चल रहा है. हालांकि उस वक्त वरुण ने कोरोना वायरस के शिकार उस रिश्तेदार का नाम नहीं बताया था.
जोआ से इंस्टाचैट के दौरान वक्त वरुण धवन ने उस वक्त कहा, “जब तक आपके किसी नजदीकी शख्स को यह नहीं होता है, तब तक इसे आप गंभीरता से नहीं लेते हैं और न ही आप इसकी संजीदगी को समझते हैं.”