
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए सीमा पर जवाबी कार्रवाई की थी। अब इस कार्रवाई के सबूत भी सामने आ गए हैं। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की जिन चौकियों को ध्वस्त किया था, उसका वीडियो जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार, BSF ने 6 से 10 मई के बीच पाकिस्तान की सियालकोट और सकरगढ़ स्थित कई सीमा चौकियों को निशाना बनाया था। जारी किए गए वीडियो में इन चौकियों को तबाह होता हुआ देखा जा सकता है। भारत ने यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त न करने की अपनी नीति के तहत की थी।