साड़ी विथ जैकेट
साड़ी एक सदाबहार ड्रेस माना जाता है। समय के साथ इसके पहनने के तरीके में भी काफी बदलाव आया है।
सारी को एक ट्रेडिशनल ड्रेस मना जाता था लेकिन अब इसे वेस्टर्न स्टाईल के साथ वियर किया जा रहा है। इन दिनों साड़ी के साथ ब्लाउज़ विथ जैकेट का ट्रेंड जोरो पर है।
शार्ट और लॉंग जैकेट
सड़ी के लॉंग और शार्ट दोनों तरह की जैकेट पहना जा रहा है। ओकेशन और मौसम के अनुसार आप जैकेट पहन सकते है। गर्मी के कारण अभी शार्ट जैकेट महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई है। वही लॉंग जैकेट ठंडी और बारिश में ट्रेंड में ज्यादा नजर आएगी।
वेस्टर्न लुक साड़ी विद ट्रेडिशनल जैकेट
अपने आप को डिफ्रेंट लुक में लाने के लिए महिलाएं वेस्टर्न लुक की प्लेन सारी में हैवी लुक की जैकेट चलन में है। शादी के सीजन को देखते हुए जैकेट में कुंदन, मोती जैसे हैवी वर्क भी किये जा रहे हैं