
रायपुर, 12 सितम्बर 2024 – मुख्यमंत्री ने आज कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के दौरान अधिकारियों को जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता और सहृदयता के साथ काम करना चाहिए, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने स्कूल छात्राओं को समय पर साइकिल वितरित करने में हुई देरी पर कड़ी नाराजगी जताई और स्पष्ट किया कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों से जनता और स्कूली छात्रों से शासकीय व्यवहार में संवेदनशीलता बरतने की बात कही।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास के लिए ठोस प्रयास करने की बात दोहराते हुए कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बनाए रखना अत्यावश्यक है।