जालंधर शहर में पुलिस जहां कोरोना से निपटने के लिए लोगों की सेवा में दिन रात लगी हुई है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो कानून का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे है।
ताजा मामला मिल्क बॉर चौक में सामने आया है जहां एक कार सवार युवक ने पुलिस कर्मचारी पर कार चढ़ा दी। पुलिस ने कार सवार युवक को रुकने का इशारा किया लेकिन कार को रोकने की बजाए वह काफी दूर तक एएसआई मुल्ख राज को कार की बोनट पर घसीटता ले गया। इस घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है। एसएचओ सुरजीत सिंह ने बताया कि युवक की पहचान अमोल के रूप के हुई है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।