छत्तीसगढ में कोरोना वायरस संमक्रमण से एक और मौत हो गई है। रायपुर स्थित एम्स में भर्ती एक 19 साल की लड़की ने आज उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वह ल्यूकेमिया से भी पीड़ित थी। एम्स प्रबंध ने एक ट्विट के जरिए उसकी मौत की पुष्टि की है। रायपुर एम्स में कोरोना से यह पहली मौत है, जबकि राज्य में अब तक कुल चार लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लडकी को 1 जून को रायपुर एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था।
एक दिन पहले बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम डंगनिया में रहने वाली कोरोना पॉजिटिव नौ साल की बच्ची की मौत हो गई थी। उसकी सैंपल रिपोर्ट एक जून को मिली, जबकि परिजन 31 मई को ही उसका गांव में अंतिम संस्कार किया जा चुका था। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। इससे पहले रायपुर में एक युवक और दुर्ग जिले के चरौदा-भिलाई-3 की एक बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत की पुष्टि की गई थी। राज्य में लंबे समय तक कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में रही, लेकिन अब मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है।
शुक्रवार की देर रात राज्य में 22 नए कोरोना पाज़िटिव मरीजों की पहचान की गई जिनमें जिला सरगुजा व रायगढ़ से 5-5, जांजगीर से 8 व जशपुर से 4 मरीज शामिल हैं। इस तरह राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 661 हो गई है।
छत्तीसगढ़ कोरोना मीटर
नए मरीज : 127
सक्रिय : 661
स्वस्थ : 237
कुल : 900
मौत : 04