आतंक के समूल नाश के अपने अभियान को जारी रखते हुए सुरक्षा बलों ने मौजूदा साल के पहले तीन माह (90 दिन) में 41 आतंकियों को मार गिराया है। सबसे ज्यादा 21 आतंकी जनवरी में मारे गए हैं। इस दौरान नौ सुरक्षाकर्मियों ने वीरगति भी पाई।
एक अधिकारी के अनुसार, इस दौरान कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 28 बार मुठभेड़ हुईं। जनवरी में 12 और फरवरी व मार्च में आठ-आठ मुठभेड़ हुई और उसके बाद आतंकियों के लिए बच निकलना संभव नहीं हो पाया। सुरक्षाबलों ने जनवरी में 21, फरवरी में सात और मार्च में 13 आतंकियों को अलग-अलग मुठभेड़ों में मार गिराया।
अधिकारियों ने बताया कि मार्च में आतंकियों के हमले में चार सुरक्षाकर्मी वीरगति को प्राप्त हुए हैं। इसी दौरान आतंकियों ने एक पंच और दो सरपंचों को भी मौत के घाट उतारा है। इससे पूर्व फरवरी में सात आतंकी मारे गए और तीन सुरक्षाकर्मी वीरगति को प्राप्त हुए थे। इसके अलावा एक नागरिक की आतंकियों ने सुरक्षाबलों का मुखबिर होने के संदेह में हत्या कर दी थी। वहीं, जनवरी में 21 आतंकी मारे गए और एक सुरक्षाकर्मी बलिदान हुआ था। इसके अलावा एक नागरिक आतंकियों के हाथ मारा गया था।