
रायपुर।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है। 76% छात्र पास हुए हैं। कांकेर की इशिका और जशपुर के नमन ने टॉप किया है। इशिका को 99.17% मार्क्स मिले हैं। उनके पिता पेशे से किसान हैं। 85 स्टूडेंट्स ने टॉप-10 में जगह बनाई है। इस बार 10वीं बोर्ड एग्जाम में 3.28 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे। पिछले साल 10वीं के नतीजे 75.64% थे।कांकेर की इशिका बाला ने 10वीं बोर्ड में 99.16% मार्क्स लाकर मेरिट लिस्ट में फर्स्ट रैंक हासिल की है। इशिका के पिता शंकर बाला पेशे से किसान है।इशिका पिछले 2 साल से ब्लड कैंसर से जूझ रही है और इस कारण पिछले सत्र में वह परीक्षा दिला नहीं पाई थी। इस साल प्रदेश में टॉप की है। कैंसर से जंग अभी भी जारी है। इशिका हायर सेकेंडरी स्कूल गोण्डाहुर की छात्रा है।जशपुर के नमन खुटिया ने 10वीं में टॉप किया है। नमन ने अपनी इस उपलब्धि के लिए टीचर और परिवार वालों को धन्यवाद दिया है। नमन आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहते हैं।