इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ सैन्य अभियानों के बीच गाजा पट्टी पर पूरी तरह से नियंत्रण की घोषणा कर दी है। टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में नेतन्याहू ने कहा कि लड़ाई तीव्र है। हम प्रगति कर रहे हैं। हम गाजा के पूरे क्षेत्र पर नियंत्रण करेंगे। हम हार नहीं मानेंगे। इजरायली डिफेंस फोर्स ने इसे लेकर अभियान तेज कर दिया है।
IDF ने दक्षिणी गाजा के खान यूनिस और आस-पास के इलाकों को खाली करने के आदेश जारी किए हैं। फिलिस्तीन के लोगों से कहा गया है कि वे तुरंत इलाका छोड़ दें। इजरायल की सेना ने गाजा में बड़े स्तर पर नया जमीनी सैन्य अभियान शुरू करने का ऐलान किया है। नेतन्याहू ने टेलीग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “लड़ाई बहुत तेज है और हम आगे बढ़ रहे हैं। हम गाजा पट्टी के सभी इलाकों पर नियंत्रण कर लेंगे। हम हार नहीं मानेंगे, लेकिन सफल होने के लिए हमें इस तरह काम करना होगा जिसे रोका न जा सके।”
नेतन्याहू ने कहा, “हमें व्यावहारिक और कूटनीतिक दोनों कारणों से गाजा की आबादी को अकाल की ओर नहीं जाने देना चाहिए।” उन्होंने कहा कि इजरायल के मित्र देश भी बड़े पैमाने पर भुखमरी की तस्वीरों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू रविवार को सीजफायर पर अपना रुख साफ करते हुए कुछ शर्तें रखी थी। उन्होंने कहा था कि किसी भी प्रस्ताव पर तब तक बातचीत नहीं होगी, जब तक हमारे सभी बंधकों को रिहा नहीं कर दिया जाता। नेतन्याहू ने शर्त रखी थी कि गाजा को हथियारों से पूरी तरह खाली किया जाना चाहिए और हमास के आतंकियों को गाजा से बाहर जाना होगा। यह खबर ऐसे वक्त में आई है जब कतर की राजधानी दोहा में शांति वार्ता की नई कोशिशों पर बात हो रही है।









