
अबूझमाड़। छत्तीसगढ़ के घने जंगलों में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। सात दिनों के लंबे अभियान में तीन कुख्यात नक्सली ढेर किए गए, जिनमें डीकेएसजेडसी का प्रमुख रूपेश शामिल था। रूपेश पर 25 लाख रुपये का इनाम था। इसके साथ ही डीव्हीसीएम जगदीश और महिला नक्सली सरिता भी मारी गईं, जिन पर क्रमशः 16 लाख और 8 लाख रुपये का इनाम था। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियानों में लगातार सफलता मिल रही है। साय ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को जल्द ही पूरी तरह मुक्त कर विकास और स्थिरता का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस अभियान की लगातार निगरानी कर रहे हैं और नक्सलियों को आत्मसमर्पण या कार्रवाई का सामना करने के लिए चेतावनी दी है।