
अभिनेता जॉन अब्राहम को अपनी ही फिल्मों में आइटम सॉन्ग पसंद नहीं हैं। इससे पहले तक जॉन की फिल्मों में एक न एक आइटम सॉन्ग जरूर होता है। इसके बावजूद इस बार उन्हें अपनी फिल्म में आईटम सॉन्ग पसंद नहीं है। जॉन का मानना है कि उन्हें आइटम सॉन्ग्स से तकलीफ होती है। वह हमेशा इस बात को लेकर चिंता में होते हैं कि ये सॉन्ग फिल्म का नैरेटिव न ब्रेक कर दें।
जॉन अब्राहम ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरी अधिकतम फिल्मों का म्यूजिक बेहतरीन रहा है, चाहे आप ‘जिस्म’ का म्यूजिक देख लीजिए। ये मेरा ऑल टाइम फेवरेट है। गलती से मुझे कई अच्छे सॉन्ग करने को मिल गए। लेकिन, कई बार मैंने खराब गाने भी किए। इनमें मुझे सबसे ज्यादा खराब चीजें जो मुझे लगती हैं, जब मुझसे कहा जाता है कि फिल्म में आइटम सॉन्ग होगा और ये फिल्म के लिए जरूरी है। ये चीज मुझे मार देती है। मुझे तोड़ देती है। जॉन आजकल अपनी फिल्म ‘अटैक’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में जॉन के साथ रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांडीस भी अहम किरदार में हैं।