राजधानी रायपुर से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां सेंट्रल जेल में एक अफ्रीकी बंदी ने आत्महत्या कर ली। मृतक बंदी का नाम पैट्रिक था, जो 2021 में हुए एक ड्रग केस के सिलसिले में जेल में बंद था। इस घटना ने एक बार फिर रायपुर सेंट्रल जेल को विवादों के घेरे में ला खड़ा किया है।
सूचना मिलने के बाद गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। जेल में मृतक के शव का पंचनामा जुडिशियल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जारी किया गया। फिलहाल, पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।