रायपुर,( महिमा पाठक द्वारा )।
कहा मिला बड़ा रिलेक्स
कोविड 19 के चलते फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के स्टूडेंट को जनरल प्रमोशन देने का निर्णय लिया है। इस फैसले से यूथ में काफी खुशी का माहौल देखने को मिला। कुछ ने इसे जादू की पुड़िया कहा तो कुछ ने रिलेक्सेशन भरा गिफ्ट।
डी.बी गर्ल्स कॉलेज की स्टूडेंट साक्षी की माने तो अभी के माहौल में पढ़ाई करना काफी मुश्कि ल है। पढ़ाई के लिए एक मूड़ होना चाहिए जो नही बन पा रहा है ऐसे में प्रमोशन हमारे लिए जादू की पुड़िया से कम नहीं है।
कोरोना से बचने के लिए निशा, धर्माकक्षी, अकांशा पहले लाकडाउन से घर में हैं, लेकिन आज उन्होंने अपनी खुशी को फ्रेंड्स के साथ शेयर किया।
इन यूथ का कहना है कि मार्च से मन में उथल पुथल मची थी न जाने कब और कैसे पेपर होगा लेकिन आज काफी रिलेक्स महसूस हो रहा है।
लॉकडाउन के बाद मिल आज
बीकाम सेकंड इयर की रचना और उनकी फ्रेंड माया लॉकडाउन के समय से नहीं मिली थीं लेकिन आज प्रमोशन की बात सुन कर खुशी के कारण आज कुछ समय बिताए।