छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत स्थिर बनी हुई है। जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जोगी के मस्तिष्क को क्रियाशील करने एक और वैज्ञानिक तरीके का प्रयोग डॉक्टर कर रहे हैं। जोगी का इलाज अब इंफ्रारेड रेडिएशन के जरिए किया जा रहा है। गौरतलब है कि इसके पहले उनके मस्तिष्क को क्रियाशील करने के लिए ऑडियो थैरेपी से उपचार प्रारंभ किया गया था। वह भी चल ही रहा है। फिलहाल जोगी कोमा में हैं और उनके स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार नहीं है।
इंफ्रारेड रेडिएशन अर्थात अवरक्त किरणें या अधोरक्त किरणें एक तरह का विद्युत चुंबकीय विकिरण है। जिसका तरंग दूरी(वेवलेंथ) प्रत्यक्ष प्रकाश से बड़ा होता है और सूक्ष्म तरंग से कम होता है। जानकारी के मुताबिक यह मानव द्वारा दर्शन योग्य लाल वर्ण से नीचे (या अध:) होती है। सामान्य शारीरिक तापमान पर मानव शरीर 10 माइक्रॉन की अधोरक्त तरंग प्रकाशित कर सकता है।
उपचार कर रहे चिकित्सकों को कहना है कि इस प्रक्रिया के पहले भाग में देखा जाता है कि मस्तिष्क के विजुअल पार्ट चित्रों को खोजने में किस तरह सक्रिय हो जाते हैं। मध्य स्टेज में दिमाग मेंटल एनिमेशन पर जोर देता है, जिसमें निर्धारित आइटम को सचित्र कार्यशील बनाता है। प्राय: देखा गया है कि इन कार्यो में दिमाग के तीन हिस्से- पेरिएटल (पाश्र्विका), टेंपोरल (लौकिक) और फ्रंटल (ललाट) कार्य करते हैं। आखिर में फ्रंटल और मोटर ब्रेन वाले क्षेत्र इमेजिनिंग के आधार पर सक्रिय होते हैं। इस दौरान सीखने की सभी चीजों को इस्तेमाल में लाया जाता है।
एफएमआरआइ यानी फंक्शनल मैग्नेटिक रिजॉनेंस इमेजिंग ब्रेन एक्टिविटी (मस्तिष्क के क्रियाकलापों) को मापने की प्रचलित तकनीक एमआरआइ का ही एक रूप है। यह ब्लड ऑक्सीजेनेशन और उसके बहाव में होने वाले बदलावों की पहचान करते हुए कार्य करता है, जो न्यूरल यानी तंत्रिका संबंधी गतिविधियों के कारण होती है। इस तरह का बदलाव खासकर तब होता है, जब दिमाग के सर्वाधिक सक्रिय क्षेत्र में रक्त के बहाव की मात्र बढ़ जाती है। नतीजन दिमाग के उस हिस्से में ऑक्सीजन ग्रहण करने की प्रक्रिया में तेजी आ जाती है।
नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा का विश्राम रायपुर। आचार्य पं.युवराज पाण्डेय ने कहा कि भटका हुआ साधक कभी सत्य को प्राप्त नहीं कर सकता है, हर पंद्रह दिन में भक्ति बदलना ठीक नहीं है। आदर-सत्कार सभी देवी-देवताओं का करो, पूजा...
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, और छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया गया है. वहीं, हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर, के...
रायपुर। छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री 13 दिसंबर को शपथ लेंगा। सूत्रों के मुताबिक, इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, हिमंता बिस्वा शर्मा, और कई दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं। भाजपा नेता चयन के लिए टीम 10 दिसंबर...
लोकप्रिय क्राइम शो सीआईडी में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनिस का कल रात चार दिसंबर को निधन हो गया। जिंदगी और मौत से जूझ रहे अभिनेता की कल रात करीब 12 बजे मौत हो गई। उन्हें मुंबई के...
इंफाल-मिजोरम के 40 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। ZPM ने अब तक 14 सीट जीत लीं और 13 पर आगे...
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: बीजेपी की जीत के बाद बृजमोहन अग्रवाल और महंत रामसुंदर दास का दिलचस्प मिलन। बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी जीत के बाद दुधाधारी मठ में मिलकर लिया आशीर्वाद। यह घटना बृजमोहन अग्रवाल को समर्पित और संस्कारी...
रायपुर-छत्तीसगढ़ में एक तरफ मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर मंथन जारी है, तो दूसरी ओर विपक्ष के नेता के लिए नाम चर्चा में आ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी में ऐसे चार नाम सामने आ रहे हैं। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष के लिए...
भारत की युवा टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया। इस जीत से जहां फैंस बेहद खुश हैं, वहीं पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने भारतीय क्रिकेट में खिलाड़ियों के चयन और...
राजभवन में होगा कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण विकसित भारत @ 2047 पर कार्यशाला होगी रायपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को विकसित भारत @ 2047 आइडियास ;प्कमंेद्ध पोर्टल का शुभारंभ करेंगे और वर्चुअल संबोधन देंगे। इस कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण...