देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंकने ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए अपने करोड़ों उपभोक्ताओं को चेतावनी जारी की है। एसबीआई ने ट्वीट के जरिए चेतावनी जारी की है। ट्वीट में एसबीआई ने ग्राहकों को चेताया है कि वे अज्ञात स्रोतों अज्ञात लिंक या अज्ञात ऐप के माध्यम से वर्तमान महामारी पर बड़े ऑफर या जानकारी प्रदान करने का दावा करने वाले नकली एसएमएस से सावधान रहें, क्योंकि वे आपके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं।
SBI ने ट्वीट में जानकारी दी है कि आजकल उपभोक्ताओं के एक नए तरह के वायरस का शिकार बनने की आशंका है और जिसके जरिए उनके साथ धोखाधड़ी हो सकती है। एसबीआई ने Cerberus वायरस को स्वर्ग लोक, धरती लोक और पाताल लोक तीन हिस्सों में बांटा है। एसबीआई ने लिखा है कि ग्राहकों को धोखाधड़ी की आशंका होने पर सरकार की साइबर क्राइम के मामलों को देखने वाले वेब पोर्टल पर http://cybercrime.gov.in शिकायत करनी चाहिए।
एसबीआई ने ट्वीट पर जानकारी दी है कि Cerberus ट्रोजन मैलवेयर को ऑनलाइन बैंकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए पाताल लोक की संज्ञा दी गई है। वहीं स्वर्ग लोक के दायरे में आने वाले यूजर्स के साथ हमेशा धोखाधड़ी की आशंका बनी रहने की आशंका जताई गई है, वहीं धरती लोक के यूजर्स के बारे में कहा गया है कि वे मैलवेयर और उसके खतरे के बारे में पता है उसके बावजूद ऐसे यूजर्स अनजान लिंक्स पर क्लिक करते रहते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वायरस से यूजर्स के बैंकिंग से जुड़ी जानकारियां चोरी कर ली जाती हैं। इन जानकारियों में क्रेडिट कार्ड डिटेल्स और अन्य डेटा शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धोखाधड़ी करने वाले Cerberus मैनलवेयर की मदद से अकाउंट होल्डर्स को निशाना बना रहे हैं।
थाने ने देर से किया एफआईआर, वीआईपी ड्यूटी बताया कारण - सूत्र दुर्ग: कुम्हारी पुलिस ने एक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ हुई बेरहमी से मारपीट का CCTV वीडियो जारी किया है। घटना के बाद आरोपियों की पहचान में...
सोने-चांदी के दामों में सप्ताहभर में भारी गिरावट हुई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार सर्राफा बाजार में हफ्ते की शुरुआत सोना 59,104 रुपये पर था, जो 30 सितंबर को 57,719 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा पलटवार किया है। मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिलासपुर में झूठ परोसकर चले गए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने धान खरीदी पर बोनस देने में प्रतिबंध लगा दिया...
मुख्यमंत्री आवास योजना की पहली ही सूची में कांग्रेस नेताओं और उनके परिजनों का नाम सामने आया है। यह सूची भाजपा के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू और अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने जारी...
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री जी ने सार्वजनिक तौर पर सच बोल दिया तो कांग्रेस में नीचे से ऊपर तक तूफान खड़ा हो गया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में हकीकतों को छुपाया नहीं जा सकता।...
ट्रैफिक में फंसी एक एंबुलेंस को रास्ता दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद मंच पर खड़े हो गए। उन्होंने कार्यक्रम रोककर एंबुलेंस को ट्रैफिक से निकालवाया और वापस आकर मंच पर बैठे। दरअसल, रायपुर के त्यापारा के नए मार्केट...
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी मेहनत व लगन से आप अपनी अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे और आपको किसी लंबे समय से रुके हुए काम के पूरा...
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप अपनी सेहत की समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे और आप अपने बढ़ते खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे। आप परिवार में छोटे बच्चों के...
मेष राशि : आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए किसी नई डील को लेकर आ सकता है। आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और ससुराल पक्ष से भी आपको धन लाभ मिलता...
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की तीसरी बैठक 30 सितंबर यानी आज होगी। 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले यह बैठक नई दिल्ली में होगी। दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में छत्तीसगढ़- मध्य प्रदेश और राजस्थान के उम्मीदवारों...