बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंची. सुशांत की मौत के बाद पहली बार अंकिता उनके बांद्रा वाले घर पहुंची.
इस दौरान अंकिता के साथ फिल्म प्रोड्यूसर संदीप सिंह नजर आए. वही, अंकिता को इस मुश्किल घड़ी में संभालते दिखे.
सुशांत के घर जाते हुए अंकिता का एक वीडिया भी सामने आया है जिसमें वो घर में रोते बिलखते हुए जाती नजर आ रही हैं.
यहां तक की सुशांत के घर जाते हुए उन्हें चक्कर भी आ गए. इस दौरान संदीप सिंह ने उन्हें संभाला.
आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे ने कई साल तक सुशांत सिंह को डेट किया था. लेकिन बीते कुछ समय से वो अलग हो गए थे.
इसका बाद अंकिता भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गईं और सुशांत का नाम भी रिया चक्रवर्ती के साथ जोड़ा जाने लगा.
वहीं, इस मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस अंकिता से पूछताछ भी करेगी और ये पता लगाने की कोशिश करेंगे कि सुशांत ने कब उनसे बात आखिरी बार बात की थी. (सभी तस्वीरें- मानव मंगलानी)
अंकिता ही नहीं मुबई पुलिस सुशांत के सभी करीबी दोस्तों से पूछताछ करेगी और ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि आखिर सुशांत ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया.