राजधानी रायपुर के नेशनल हाईवे के पचपेड़ी नाका के सर्विस रोड से अगर आप गुजारते हैं तो सावधान हो जाइए। यह बदहाल सड़क आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। बारिश के चलते सड़कों पर डामर उखड़ने की वजह से सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं। सड़कों की हालत इतनी खराब है कि दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन चलाना तक मुश्किल हो गया है। सड़कों की मरम्मत नहीं होने की वजह से लोग परेशान हो गए है।
यह नेशनल हाईवे दुर्ग-भिलाई भी जोड़ती है। नेशनल हाईवे के सर्विस रोड की हालत इतनी जर्जर हो गई है कि लोगों की आना-जाना मुश्किल हो गया है। राहगीर बताते हैं कि आए दिन ऑटो पलटते हैं और दुर्घटनाएं होती रहती है। फिर भी को जिम्मेदार लोग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। बीच-बीच में गड्ढे की भराई की जाती है, लेकिन गड्ढे कुछ दिनों में फिर से वही हालत में आ जाते हैं। गड्ढे भरने का काम सिर्फ खानापूर्ति है। गड्ढों और उबड़-खाबड़ सड़कों में जाम के बीच हजारों लोग रोज जान हथेली पर रखकर आवाजाही करते दिखे।
ऑटो चालक और राजगीरों का कहना है कि पिछले कई महीनों से इस सडक की यही हालत है। हमें यहां से गुजरना मतलब जान को हथेली में रखकर गुजरना पड़ता है आए दिन ऑटो पलट जाते हैं और दुर्घटना होती है, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है।