राज्य सरकार द्वारा अब तक लिए 25 हजार करोड़ कर्ज लिए है, जिसको लेकर कांग्रेस पूछ रही है कि हमारी सरकार थी तो 5 सालों मे 50 हजार करोड़ कर्ज लिया था। विष्णुदेव साय सरकार 6 माह में ही 25 हजार करोड़ का कर्ज ले लिया है। आखिर सरकार इतने कर्ज का क्या कर रही है? जिसका जवाब देते हुए संसदीय मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि अभी 5 साल पूरे होने दीजिए। उसके बाद कांग्रेस के नेता क्या कहेंगे? उसका हम जवाब देंगे।
बीजेपी सहयोग केंद्र को लेकर मंत्री कश्यप ने कहा कि सहयोग केंद्र से प्रदेश के मंत्री इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे है। मैं भी लोगों को आज सुना, कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। अलग-अलग विषय पर लोग समस्या लेकर आए थे। जल्द उन सारे मामलों को निराकरण करेंगे। कुछ विषयों को लेकर हमने तात्कालिक रूप से संबंधित विभाग को निर्देशित किया है उस पर कार्रवाई करें।
नगरीय चुनाव की तैयारी को लेकर कश्यप ने कहा नगरीय चुनाव की पूरी तैयारी में बीजेपी की है, जिस तरीके से विधानसभा, लोकसभा में कांग्रेस ने मात खाई है, उसी तर्ज पर वह स्थानीय चुनाव और पंचायत चुनाव में पराजित सुनिश्चित है। कांग्रेस ने हर वर्ग को ठगा है। भाजपा सरकार लगातार विकास के काम आगे बढ़ते जा रहे हैं। किसानों से लेकर महतारी वंदन, वनवासी योजनाओं को लाभ मिल रहा है।