
राज्य में प्रवासी मजदूरों की वापसी के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण का भी तेजी के साथ प्रसार हुआ। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1071 पहुंच चुकी है। इनमें से 801 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य के कोरबा जिले में अब तक सबसे ज्यादा 108 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं राजधानी रायपुर से लगा बलौदाबाजार जिला अब कुल 102 संक्रमितों के साथ राज्य में नए कोरोना हॉट स्पॉट जिले के रूप में उभरा है। यहां बीती रात 10 बजे तक एम्स रायपुर के जरिए जिला में 11 और नए कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से किया गया है।
अभी मिले 11 मरीजों में 1 मरीज बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम धाराशिव एवं 2 मरीज बिलाईगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम लुकापारा का है, सिमगा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम तुलसी 1, ग्राम चौरेंगा 1, ग्राम कचलोन 3, ग्राम अकलतरा में 1 एवं पलारी नगर के 2 मरीज मिले है। पलारी में मिले 2 मरीज में एक पंचायत सचिव एवं दूसरा करारोपण अधिकारी शामिल है। जिला में इस प्रकार कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 110 हो गया है। जिसमें एक्टिव मरीज की संख्या 97 एवं 13 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इन स्थानों में एम्बुलेंस रवाना कर दी गई है। आज मिले नये गांवो को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। सभी का कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा है। बलौदाबाजार जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि आज मिले कुछ मरीज पूर्व मिले संक्रमित मरीज के प्रथम कॉनट्रैक्ट ट्रेसिंग के तहत सम्पर्क में आने के चलते संक्रमित हुए है।
नहीं रुक रही है अपंजीकृत प्रवासी श्रमिकों की आमद
जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही चले जा रहे हैं, आज फिर जिले में 11 नए मामले कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुए हैं, इतने संवेदनशील जिले में भी जिले की सीमाएं अभी तक पूर्ण रूप से सील नहीं हुई है, आज सुबह भी महाराष्ट्र से दो अनधिकृत बसें में महाराष्ट्र राज्य से अपंजीकृत प्रवासी श्रमिक जिला मुख्यालय पहुंचे, दोनों बसों ने प्रवासी श्रमिकों को नगर के बीचो-बीच पुराने बस स्टैंड पर दिनदहाड़े उतारा और अपने रास्ते वापस चले गए, फिर यह प्रवासी श्रमिक अपनी अपनी व्यवस्था करके अपने गांव की ओर निकल गए। अपंजीकृत प्रवासी श्रमिकों का प्रशासन के पास कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है, यह श्रमिक कहां से आ रहे हैं और कहां जा रहे हैं, प्रशासन को खबर ही नहीं रहती है, जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए इन अपंजीकृत प्रवासी श्रमिकों की आमद से जिले में सामुदायिक संक्रमण का खतरा बहुत तेजी से बढ़ रहा है।
न जिलों में मिले इतने मरीज
कवर्धा जिला- 75
बालोद जिला 41
दुर्ग जिला 40
बेमेतरा जिला 3
राजनांदगांव जिला 52
रायपुर जिला 80
बलौदाबाजार ज़िला 102
धमतरी जिला 6
महासमुन्द जिला 57
गरियाबंद जिला 10
बिलासपुर जिला 99
कोरबा जिला 108
जांजगीर-चाम्पा जिला 57
मुंगेली जिला 86
रायगढ जिला 46
मरवाही-पेंड्रा 3
सरगुजा जिला 14
कोरिया जिला 38
जशपुर जिला 78
सूरजपुर जिला 11
बलरामपुर जिला 22
बस्तर जिला 3
कांकेर जिला 21