महाकुंभ को दिव्य, भव्य, डिजिटल, स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के लिए भारत स्काउट गाइड ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। स्काउट गाइड के बच्चे और रोवर्स रेंजर महाकुंभ के हर कोने में तैनात हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
अगर कोई श्रद्धालु मेला क्षेत्र में खो जाता है, तो उन्हें भारत स्काउट गाइड के बच्चे खोया पाया केंद्र तक पहुंचाते हैं। भारत स्काउट गाइड के कमिश्नर कमलेश द्विवेदी ने बताया कि यह पहल महाकुंभ को और भी सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से की गई है।