
रायपुर, 6 जनवरी 2025 – आबकारी विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न बारों में छापेमारी कर हरियाणा से लाई गई अवैध शराब जब्त की। यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त आर. शंगीता और कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर की गई।
संभागीय उड़नदस्ता और जिले के आबकारी स्टाफ की संयुक्त टीम ने होटल और बार लाइसेंस परिसरों की आकस्मिक जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर बड़ी मात्रा में शराब जब्त की।
मुख्य बिंदु:
- विनार बार से जब्ती
- निरीक्षण में 7 पेटी विदेशी मदिरा बिना बार होलोग्राम के मिली।
-
अनुज्ञप्ति लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने पर आरोप पत्र जारी।
- शीतल इंटरनेशनल बार से अवैध स्टॉक
- 139 बीयर कैन और बोतल अतिरिक्त स्टॉक में पाए गए।
-
बिना होलोग्राम वाली मदिरा जब्त कर विभागीय प्रकरण दर्ज।
- शेमरॉक ग्रीन में हरियाणा की शराब जब्त
- निरीक्षण में 13 बोतल जैगरमास्टर, ब्लैक एंड व्हाइट, ग्रे गूस वोडका जैसी शराब बरामद।
-
लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन और हरियाणा प्रांत की शराब रखने पर संचालक गिरफ्तार।
- ग्रैण्ड नीलम बार में कार्रवाई
- 64 बोतल स्प्रिट और 115 बोतल विदेशी मदिरा बिना परमिट मिली।
-
लाइसेंस धारक को आरोप पत्र देकर विभागीय प्रकरण दर्ज।
- जिलेट बार में अनियमितता
- बार में 2 स्टॉक रूम और 2 बार रूम का संचालन अनियमित पाया गया।
-
लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन पर कार्रवाई।
आबकारी विभाग ने सभी मामलों में संबंधित लाइसेंस धारकों के खिलाफ विभागीय प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।