कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफी ट्रूडो 18 साल बाद तलाक ले रहे हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की। इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी कहा कि दोनों ने लीगल सेपरेशन एग्रीमेंट पर साइन किए हैं। जस्टिन और उनकी पत्नी सोफी के 15, 14 और 9 साल के 3 बच्चे हैं।
कनाडा में प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए पत्नी से अलग होने वाले ट्रूडो दूसरे प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री पियरे ट्रूडो ने 1979 में अपनी पत्नी मार्गरेट से तलाक लिया था और 1984 में दोनों अलग-अलग हो गए। जस्टिन और सोफी की शादी मई 2005 में हुई थी।
महत्वपूर्ण बात यह है कि जस्टिन ट्रूडो कई बार सार्वजनिक तौर पर परिवार के महत्व के बारे में बता चुके हैं। साल 2020 में अपनी शादी की सालगिरह पर ट्रूडो ने कहा था कि उनकी पत्नी उनका सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम, सबसे अच्छी दोस्त और एक बेहतरीन पार्टनर हैं। मगर, तलाक की घोषणा करते हुए जस्टिन ने कहा- हमने बहुत कठिन और अहम चर्चाओं के बात ये फैसला लिया है।