बीजापुर | 15 मई 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बीजापुर जिले के अत्यंत संवेदनशील गांव गलगम पहुंचे, जहां उन्होंने सीआरपीएफ जवानों और ग्रामीणों से मुलाकात कर हालिया नक्सल विरोधी अभियान की सफलता पर बधाई दी। करेगुट्टा पहाड़ी पर 21 दिन चले इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने 31 कुख्यात माओवादियों को मार गिराया और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ की दिशा में एक मजबूत कदम है। उन्होंने जवानों के अदम्य साहस और समर्पण को सलाम करते हुए कहा, “आप जैसे जांबाजों की वजह से ही हम यह लड़ाई जीत पा रहे हैं।”
साय ने बताया कि गलगम और करेगुट्टा जैसे इलाकों को अब सुरक्षित बनाया जा रहा है। उन्होंने भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारों से जवानों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार को डेढ़ साल हुए हैं और हमने इस दौरान सुशासन की नींव रखी है। आप 44 डिग्री की गर्मी में ऑपरेशन करते हैं, यह साहस अभूतपूर्व है।” उन्होंने बस्तर में बनाए जा रहे सुरक्षा कैंपों को ‘सुविधा कैंप’ बताया, जो अब गांवों तक बिजली, स्वास्थ्य, स्कूल और मोबाइल टॉवर जैसी सुविधाएं पहुंचा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मूलेर पहला ऐसा इलाका था जहां हमारी सरकार ने सबसे पहले कैंप खोला और अब वहां सुविधाओं की बाढ़ है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों को सफल बताया।
उन्होंने विश्वास जताया कि मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को पूरी तरह नक्सलमुक्त कर दिया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने ‘नियद नेल्ला नार’ योजना को स्थानीय समुदायों से जोड़ने वाली कड़ी बताया।
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड और पीएम आवास योजनांतर्गत स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्रों में विकास को गति देगी।
गलगम कैम्प में जवानों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उनके साथ भोजन भी किया और भारत माता के जयकारों के साथ देशभक्ति का जोश भर दिया।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर संबित मिश्रा, एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि सुशासन तिहार के अंतर्गत गलगम समाधान शिविर में 1590 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अधिकांश वन अधिकार पत्र से जुड़े हैं।
Related
CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.
By Reporter 1 /
September 20, 2025 /
जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में हुए बड़े सुधारों के बाद 22 सितंबर से कई रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती होने जा रही हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 3 सितंबर को हुई बैठक में 12% और 28% जीएसटी...
By Reporter 1 /
September 15, 2025 /
राजस्थान के अजमेर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सांड करीब 60 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। शनिवार शाम से लेकर पूरी रात सांड को नीचे उतारने के लिए प्रशासन...
By User 6 /
September 18, 2025 /
रायपुर, 17 सितम्बर 2025। राजधानी रायपुर और राजिम के बीच बेहतर यात्री सुविधा के लिए नई रेल सेवा शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 18 सितम्बर को प्रातः 10:30 बजे राजिम रेलवे स्टेशन से रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर...
By Reporter 1 /
September 20, 2025 /
भोपाल से रायपुर के बीच चलने वाली इंडिगो फ्लाइट शनिवार से हर दिन नियमित रूप से उड़ान भरेगी। पहले यह फ्लाइट सिर्फ सप्ताह में तीन दिन यानी रविवार, गुरुवार और शनिवार को ही चलती थी। ऐसे में यात्रियों को अपनी...
By Rakesh Soni /
September 17, 2025 /
भाटापारा। भाटापारा शहर थाना से महज कुछ दूरी पर दिनदहाड़े चोरों ने पांच लाख रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार पोहा मिल व्यापारी बैंक से पैसा निकालकर ले जा रहा था। इसी दौरान अंडरब्रिज के पास असामाजिक...
By Rakesh Soni /
September 17, 2025 /
कर्नाटक में देसी पिस्तौल और चाकुओं से लैस तीन नकाबपोश बदमाशों ने विजयपुरा में एक राष्ट्रीयकृत बैंक में कथित तौर पर लूटपाट की। उन्होंने कर्मचारियों को बांधकर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी और सोने के गहने लूटकर फरार...
By Reporter 5 /
September 18, 2025 /
रायपुर, 17 सितंबर 2025। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अतिरिक्त सब्सिडी देने के फैसले के बाद से प्रदेशभर में आवेदन और स्थापना की रफ्तार दोगुनी हो गई है। अब तक 58,500 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें...
By Reporter 1 /
September 20, 2025 /
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2,000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) और एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने आज राजधानी रायपुर स्थित गिरिराज होटल के संचालक नितेश पुरोहित और उनके...
By User 6 /
September 15, 2025 /
रायपुर, 14 सितंबर 2025। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़ा बदलाव किया गया है। अब एक ही जमीन पर दर्ज अलग-अलग किसान परिवारों को योजना का लाभ अलग-अलग मिलेगा। हर पात्र परिवार को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता...
By Reporter 1 /
September 20, 2025 /
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के कर्मचारियों की लंबी हड़ताल आखिरकार समाप्त हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के साथ आज हुई बैठक में सरकार ने कर्मचारियों के प्रस्तावों पर सहमति जताई। इसके परिणामस्वरूप प्रदेशभर के 16,000 से अधिक...