रायपुर, 3 फरवरी 2025 – विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति सतर्क रहने और समय पर जांच व उपचार कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह दिन कैंसर की रोकथाम, शीघ्र पहचान और प्रभावी इलाज को लेकर जनजागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण अवसर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कैंसर की रोकथाम और इलाज के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। सरकारी अस्पतालों में कैंसर की जांच और उपचार की सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, ताकि मरीजों को सुलभ और किफायती इलाज मिल सके।
उन्होंने नागरिकों से अस्वास्थ्यकर खानपान और जीवनशैली से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि जागरूकता, नियमित जांच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर कैंसर से बचा जा सकता है। स्वस्थ आदतें अपनाने से न केवल कैंसर बल्कि अन्य गंभीर बीमारियों से भी बचाव संभव है।