
राजधानी रायपुर के मठपुरैना के बीएसयूपी कॉलोनी में एक ही परिवार के तीन लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने जांच समिति का गठन किया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में इस समिति का गठन किया है। समिति में विकास उपाध्याय को संयोजक बनाया है। वहीं इस समिति के सदस्य के रूप में गिरीश दुबे, प्रमोद दुबे, नंद कुमार सेन, पार्वती साहू और डॉ. करूणा कुर्रे को शामिल किया गया है। इस समिति के सदस्य घटना स्थल जाकर पीड़ित परिवार और लोगों से बात करेंगे और जांच प्रतिवेदन पार्टी को सौंपेंगे।
एक ही फंदे पर लटकी मिली थी लाश
बता दें कि, बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली है। जिसके मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर तीन शव लटके मिले। मृतकों की पहचान लखन लाल सेन उम्र 48 साल, रानू सेन उम्र 42 साल और दोनों की नाबालिग बेटी पायल सेन 14 साल के रूप में हुई है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है.