गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में आमजन को बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए छत्तीशगढ़ राज्य विद्युत विभाग द्वारा कई जगहों पर सीमेंट से बने पोल लगाए जा रहे हैं। विभाग इसके लिए लाखों रुपए खर्च कर रहा है। इसके बाद भी ठेकेदार कार्य में लापरवाही बरतते हुए गुणवत्ताहीन सीमेंट के पोल को लगावा रहा है। ठेकेदार दवारा लगवाए जा रहे सीमेंट के पोल पहले से ही क्षतिग्रस्त हैं। इन खंबो पर जगह जगह से दरारे दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में इन सीमेंट से बने खम्बों की क्वालिटी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पिछले साल बारिश के मौसम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगे करीब 40 से अधिक सीमेंट से बने पोल आँधी तूफान के चलते टूटकर गिर गए थे, जिसके बाद इन सीमेंट से बने पोल की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हुए थे और विभाग को लाखों का नुकसान पहुँचा था। साथ ही इलाके के ग्रामीण क्षेत्रों में कई दिनों तक विद्युत आपूर्ति भी बाधित होने से आमजन को परेशानी हुई थी। अब ऐसे में फिर ठेकेदार के द्वारा स्तरहीन खम्बों को लगाया जा रहा है तो बिजली विभाग पर भी सवाल खड़ा होना लाजिमी है, वहीं बिजली विभाग के अधिकारी, नुकसान होने पर ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर नुकसान की भरपाई करने की बात कह रहे है।