
रायपुर, 10 सितम्बर 2024 – आकाशीय बिजली के कारण हो रही जन और पशु हानि से निपटने के लिए भारत सरकार ने दामिनी ऐप विकसित किया है। यह मोबाइल ऐप आकाशीय बिजली गिरने से पहले 20 से 31 किलोमीटर के दायरे में अलर्ट देता है और इससे बचाव के उपायों की जानकारी भी प्रदान करता है। जिले में आकाशीय बिजली से बढ़ती जन और पशु हानि की घटनाओं को देखते हुए शासन ने सभी विभाग प्रमुखों और मैदानी कर्मचारियों को दामिनी ऐप डाउनलोड करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आम जनता से भी इस ऐप को अधिक से अधिक संख्या में डाउनलोड करने की अपील की गई है।
दामिनी ऐप को गूगल प्ले स्टोर से किसी भी एंड्रॉइड मोबाइल पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा, मेघदूत ऐप का उपयोग तापमान, वर्षा की स्थिति, हवा की गति और दिशा से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है, जिससे किसान अपने क्षेत्र के मौसम से संबंधित पूर्वानुमान प्राप्त कर सकते हैं।