
नवा रायपुर, 13 जून 2025।छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी. पटेल को अनुशासनहीनता और अमर्यादित आचरण के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के तहत की गई है।
पटेल पर मार्च 2025 में हुई हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं के दौरान कलेक्टर द्वारा गठित उड़नदस्ता दल में बिना अनुमति फेरबदल करने, तत्कालीन प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को धमकाने, अभद्र भाषा का उपयोग करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने जैसे गंभीर आरोप लगे थे। मामले में कलेक्टर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसका उत्तर संतोषजनक नहीं पाया गया।
राज्य शासन ने पटेल का मुख्यालय बिलासपुर स्थित संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा कार्यालय नियत किया है। वहीं, रायगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी को सारंगढ़-बिलाईगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।