
मुंबई, अक्टूबर 2024: डंकी शब्द का असली मतलब गैर कानूनी रूप से की जाने वाली यात्रा है, जिसके जरिए लोग बेहतर ज़िंदगी की तलाश में अपने देश से बाहर निकलने की कोशिश करते हैं। ट्रैवल ब्लॉगर सूर्य प्रताप ने इस सफर के पीछे की अनकही कहानियों को जानने के लिए पंजाब के जालंधर का दौरा किया, जहां उन्होंने उम्मीद और जोखिम भरे सफर की असलियत से रूबरू करवाया।
वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे परिवार विदेश जाने की चाहत में हवाई जहाज की प्रतिकृतियां बनाते हैं और गुरुद्वारों में खिलौने चढ़ाकर सुरक्षित यात्रा की प्रार्थना करते हैं। यह कहानी राजकुमार हिरानी की शाहरुख खान अभिनीत फिल्म डंकी से मेल खाती है, जो घर लौटने की हसरत और बेहतर जीवन की तलाश को बखूबी दर्शाती है।