रायपुर। राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस बार होली नही मनाने का फैसला किया है। उन्होंने रविवार को एक संदेश जारी किया, जिसमे लोगो से घर में ही रहने की अपील भी की है।
उन्होंने अपने संदेश में लिखा कि वह होली में रायपुर के अपने निजी निवास में ही रहेंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्होंने सभी लोगो से अपील की है कि घर मे रह कर ही होली त्यौहार मनाये।उन्होंने सभी से विशेष निवेदन भी किया कि परिवार के बुजुर्गो एवं बच्चों का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया।










