
रायपुर, 21 जुलाई 2025/प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आम लोगों के लिए एक गेमचेंजर साबित हो रही है। बलौदाबाजार के सदर रोड निवासी राजेश केशरवानी ने इस योजना के तहत अपने घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाया है, जिससे अब उनका बिजली बिल लगभग शून्य हो गया है।
राजेश के मुताबिक, उन्होंने इस योजना की जानकारी सोशल मीडिया और अखबारों से पाई और फिर बिजली विभाग से संपर्क कर ऑनलाइन आवेदन किया। प्रक्रिया पूरी तरह सरल और डिजिटल थी। उन्हें 78,000 रुपये की सब्सिडी भी मिली।
अब तक छह महीने बीत चुके हैं और उनका सोलर सिस्टम बिना किसी रुकावट के काम कर रहा है। पहले उन्हें हर महीने 2000-2500 रुपये का बिल आता था, जो अब खत्म हो गया है। उन्होंने इसे आर्थिक और पर्यावरणीय दोनों दृष्टिकोणों से फायदेमंद बताया।
राजेश ने अन्य नागरिकों से भी इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है, ताकि वे भी बिजली की बचत के साथ-साथ मासिक आय में वृद्धि का अनुभव कर सकें।